विद्युत डिपार्टमेंट ढिलाई या लापरवाही के चलते बलियापुर मे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है । कल बलियापुर के सिंदूरपुर गांव मे अचानक 11 हजार का तार सटने से बहुत जोर से आवाज किया इससे पहले भी तार तार सटने से कितनो के घरों मे टीवी, पंखा, बल्ब, चार्जर, इनवेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ चुका है
लेकिन विद्युत विभाग का इस पर कोई असर नही पढ़ रहा है । तार इतने ढीला है की तार सटने का कोई आश्चर्य की बात नही है । ओर सिंदूरपुर मे पार किए 11 हजार के जितने भी तार लगे है सब इतने पुराने और तार जहा ताहा ज्वाइंट है तो गिरने का कोई बड़ी बात नहीं है । इस संदर्भ विद्युत विभाग को सूचना कितनी बार दिया चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है । लगता है विद्युत विभाग कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है ।