
दिनांक-1604.24 को समय लगभग 01:30 बजे दोपहर में वादी नीतिश कुमार पे० नेपाली मंडल ग्राम-ढोढ़री थाना सोनो जिला जमुई के द्वारा झाझा चरघरा स्थित राधे कृष्णा शोरूम से एक न्यू स्पलेण्डर पल्स मोटरसाईकिल खरीदकर घर जा रहे थे, जिस क्रम में सोनो थानान्तर्गत ग्राम जोकटीया अलकजरा स्थित एक महुआ पेड़ के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मीयो के द्वारा ओभरटेक कर आगे से रोककर मोटरसाईकिल लूट कर भाग जाने के आरोप में सोनो थाना कांड सं0-134/24 दिनांक-16.04.24 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कराया गया। कांड की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष सोनो पु०नि० दीनानाथ सिंह, पु०अ०नि० मंकेश्वर प्रसाद, परी०पु०अ०नि० विशाल कुमार को शामिल किया गया। कांड में तकनिकी अनुसंधान एंव गुप्त सूचना से पता चला कि एक अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में लूटी गयी मोटरसाईकिल को बेचने हेतु ले जाने वाला हैं जिस सूचना के आधार पर दिनांक-27.04.24 को कांड में लूटी गई हिरो स्पलेण्डर पल्स मोटरसाईकिल को गौतम कुमार यादव के घर से बरामद किया गया एंव उनके निशानदेही पर लूट में प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल को ग्राम-लोहा से बरामद किया गया तथा घटना में शामिल अपराध कर्मी राजकुमार सिंह पे० शेखर सिंह सा० लोहा थाना सोनो जिला जमुई को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।