दुनिया का सुपरपावर कहलाने वाले अमेरिका की हालात खराब हो रही है. अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम लगातार आईसीयू की ओर बढ़ रहा है. एक के बाद एक बैंक दिवालिया हो रहे हैं. बीते साल अमेरिका के पांच बैंक डूब गए. साल 2023 में अमेरिका के सिलिकॉन वैली, सिग्नेचर बैंक और फर्स्ट रिपब्लिक जैसे बैंकों को बंद करना पड़ा. वहीं साल 2024 में अमेरिका का रिपब्लिक फर्स्ट बैंक बंद हो गया. अमेरिकी रेगुलेटर्स ने रिपब्लिक फर्स्ट बैंक की कमान फुल्टन बैंक ( Fulton Bank) को बेच दिया है.
दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका में फिर से बैंकिंग क्राइसिस शुरू हो गया है. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में अमेरिकी रिपब्ल्कि फर्स्ट बैंक बिक गया . अमेरिकी रेगुलेटर्स ने इस बैंक की कमान अपने हाथों में लेकर बैंक को बेच दी है. अमेरिका के फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने बैंक के फुल्टन फाइनेंशियल कॉरपोरेशन की यूनिट फुल्टन बैंक के हाथों बेचे जाने की जानकारी दी.