सीधी से
ब्रीकिंग न्यूज
आशीष पाण्डेय की रिर्पोट
पंचायत चुनाव पर पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर ग्रामीण और पूर्व सरपंचों ने उठाए सवाल
सरपंच प्रत्यासी के एजेंट को रात में घर से उठा ले जा रही सेमरिया पुलिस
प्रचार प्रसार में लगी गाड़ी पर बिना जांच कर दिया एफआईआर
मामला सीधी जिले के चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत हनुमानगढ़ का है जहां इन दिनों पुलिस प्रशासन के एक पक्षीय रवैए और सत्ता धारी नेताओं के इशारे में कार्य करने पर ग्राम पंचायत हनुमानगढ़ के चार पूर्व सरपंचों सहित 4 वर्तमान सरपंच प्रत्यासी एवं ग्रामीणों ने जिले के एसपी को पंचायत चुनाव को लेकर सेमरिया चौकी प्रभारी पर एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा।
आपको बताते चले की सरपंचों और सरपंच प्रत्यासियों ने सेमरिया पोलिस चौकी प्रभारी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा की बिना जांच सबूत के वर्तमान जनपद सदस्य नारायण तिवारी जो की वर्तमान सरपंच प्रत्यासी प्रभा तिवारी के पति भी हैं उनके इशारे में सेमरिया पुलिस सरपंच प्रत्यासियों के एजेंट और उनके समर्थकों को धमका रही, किसी पर फर्जी एफआईआर कर रही, तो किसी को घर से रात में 2 बजे उठा रही है, तो किसी प्रत्यासी की जमीन हड़प लेने की धमकी तो किसी का घर गिरवाने की धमकी दी जा रही है, लेकिन सेमरिया पुलिस ने उल्टा ही इन प्रयासियों के एजेंट और उनके समर्थकों पर ही एफआईआर और बिना जांच सबूत के ही चौकी में ले जाकर बैठा रही है।
विजुअल – एसपी से बात करते हुए
बयान 1
बयान 2