निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों के समक्ष वोटिंग मशीनों की कराई गई कमीशनिंग और मार्क पोल
विजुअल, बाइट
रिपोर्ट :-आलोक गर्ग
मो.7697680288
सेंटर, चित्रकूट
एंकर पूरे प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए लगातार तैयारियों का क्रम जारी है।आगामी 6 जुलाई को पहले चरण में निकाय चुनावों में मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।
वी ओ इन्ही तैयारियों के तहत नगर परिषद चित्रकूट के निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी द्वारा 15 वार्डों से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रुम से वोटिंग मशीनों को निकलवा कर मशीनों की कमीशनिंग और मार्क पोल करवाया गया। अभ्यर्थियों द्वारा वोटिंग मशीनों में वोट डालकर जांचा परखा गया।इसके बाद पुनः मशीनों को शा.उच्च.माध्य.विद्यालय कामता में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रुम में रखवा दिया गया।निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी पांच जुलाई को मतदान दलों को मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।
चित्रकूट से आलोक गर्ग की रिपोर्ट।
बाइट :- पी एस त्रिपाठी, एसडीएम।