मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्ती के बाद वन विभाग की सख्त कार्रवाई की है. मौके से पकड़े गए तीन लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार वनाग्नि पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वहीं, सीएम शनिवार दोपहर नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया.
जानकारी के मुताबिक, प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में गठित वनाग्नि सुरक्षा दल ने नरेश भट्ट को नैनीताल की जंगल में आग लगाते हुए मौके पर पकड़ा.आरोपी का कहना है कि बकरियों को नई घास उगाने के लिए जंगल में आग लगाई.