झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर।

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर।

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर। जी हां धनबाद के विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्था, आई आई टी आई एस एम आयोजित करने जा रहा है Jharkhand innovation challenge 2024, वो भी दो वर्गो में। पहले वर्ग junior में क्लास 7 से लेकर क्लास 10 तक के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे जिनका थीम होगा sustainable development Goal (SDG) Senior वर्ग में क्लास 11 और 12 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे जिनका थीम होगा Cyber Phisical System (CPS) कोई भी विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से ही भाग ले सकेंगे वो भी उन्ही विद्यालय से जिनका u dise code हो जो भारतीय हों । इस प्रतियोगित का मुख्य उद्देश्य आईआईटी आई एस एम के निदेशक महोदय के अनुसार विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच,समस्याओं के समाधान निकलने की कला और नए नए विचारों को विकसित करना है यही नहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के साथ साथ सीनियर ग्रुप के लिए प्रथम, द्वितीय,और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 50 हजार,30,हजार,और 20 हजार रूपए तथा जूनियर ग्रुप के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 25 हजार,15 हजार,और 10, हजार रूपए नगद पुरस्कार भी दिए जायेंगे। प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन एक टीम के रूप में करवाना होगा जो तीन सदस्यों की होगी । रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से 10 मई तक ही होगी । रजिस्ट्रेशन और विशेष जानकारी के लिए आप http//nvcti.iitism.ac.in/jhsic web site पर जा सकते हैं प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के आईआईटी आई एस एम से

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *