मंगल की जमीन पर हजारों काली मकड़‍ियां?

मंगल की जमीन पर हजारों काली मकड़‍ियां?

दुनियाभर के वैज्ञानिक शिद्दत से मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं तलाश रहे हैं. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) भी उनमें से एक है. ESA ने लाल ग्रह की सतह का ऐसा फोटो लिया है कि देखने वाले दंग हैं! पहली बार देखने पर यूं लगता है मानों हजारों काली ‘मकड़‍ियां’ जमीन पर मौजूद हों. यह तस्वीर मंगल के दक्षिणी ध्रुव के इलाके में ली गई है.

ESA के Mars Express ने यह फोटो लिया है. ये असली मकड़‍ियां नहीं हैं बल्कि मंगल ग्रह की तमाम खासियतों में से एक हैं. मंगल की सतह पर ऐसी छोटी, काले रंग की आकृतियां तब बनती हैं जब सर्दियों में जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) पर वसंत की धूप पड़ती है. गर्मी बढ़ती है तो नीचे जमी हुई CO2 बर्फ गैस में बदलने लगती है. धीरे-धीरे यह गैस ऊपर मौजूद बर्फ को तोड़ते हुए बाहर निकल आती है. अपने साथ काला मटेरियल भी लेकर आती है तो इस फोटो जैसी दिखाई देती है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *