चीन के स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष का कचरा टकराने की वजह से उसे नुकसान हुआ है. सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसकी वजह से स्पेस स्टेशन पर पावर सप्लाई में कमी आई थी. वहां मौजूद चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेसवॉक करके उसे ठीक कर दिया है. लेकिन अंतरिक्ष के कचरे को लेकर अब चीन की आंखें खुली हैं.
चीन खुद अंतरिक्ष में कचरा फैलाने के लिए बदनाम है. लेकिन जब खुद के स्पेस स्टेशन तियानगोंग पर आफत आई तो उसका दिमाग ठिकाने आया. चीन ने 25 अप्रैल 2024 को नए एस्ट्रोनॉट्स को अपने स्पेस स्टेशन भेजा है. ताकि वहां मौजूद एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाया जा सके. साथ ही स्पेस स्टेशन की सही से मरम्मत की जा सके.