अमेरिका के ओहायो में थ्रोफ्लेम नाम की एक कंपनी है. उसने एक रोबोट कुत्ता बनाया है. नाम है थर्मोनेटर (Thermonator). ये सिर्फ भौंकता, दौड़ता या उछलता-कूदता नहीं है. बल्कि आपके एक इशारे पर यह आग भी उगलता है. यह दुनिया का पहला आग उगलने वाला रोबोडॉग है. थर्मोनेटर की पीठ पर ARC Flamethrower लगा है.
जिसे रिमोट से चलाया जाता है. यह 30 फीट लंबी आग की लपट फेंकता है. असल में थ्रोफ्लेम कंपनी अमेरिका की सबसे पुरानी फ्लेम थ्रोअर कंपनी है. यानी वो कंपनी जो ऐसे यंत्र बनाती है, जो आग फेंकने में सक्षम होते हैं. वो भी जरूरत के मुताबिक. इसे एक इंसान रिमोट से चला सकता है. इसलिए इसे फर्स्ट पर्सन व्यू (FPV) कंट्रोलर कहते हैं. यह ड्रोन को संभालने की प्रसिद्ध तकनीक है, जिसका इस्तेमाल अब इस कुत्ते को संचालित करने के लिए किया गया है.