रक्त नाली में बहे इससे बेहतर है कि किसी के नाड़ी में बहे। यही संदेश है संत निरंकारी मिशन का और इसी उद्देश्य के साथ प्रति वर्ष संत निरंकारी मिशन प्रत्येक वर्ष रक्त दान शिविर का आयोजन करती है और सैकड़ो यूनिट रक्त संग्रह करके ब्लड बैंक में भेज देती है ताकि जरूरतमंद को समय से रक्त मिल सके इसी क्रम में निरंकारी बाबा गुरुवचन जी के पुण्य तिथि के अवसर पर देश भर में संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। धनबाद के बरवाड़ा स्थित संत निरंकारी आश्रम में भी रक्तदान शिविर लगाया गया जहा निरंकार बाबा के अनुनाइयो ने स्वेच्छा से काफी उत्साह दिखाते हुए रक्त दान किया रक्त संग्रह करने धनबाद के एस एन एम सी एच से लोग आए हुए थे जहा के ब्लड बैंक में रक्त संग्रहित किया जाएगा । इस शिविर का उद्घाटन बी बी एम के यू के कुलपति पोद्दार जी ने रिबन काट कर किया प्रस्तुत है सहयोगी अनुराग पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के बारवड्डा से
Posted inJharkhand
रक्त नाली में बहे इससे बेहतर है कि किसी के नाड़ी में बहे
