तकनीक की दुनिया में नित नए आयाम रचे जा रहे हैं, जिस काम को करने के लिए कुछ सालों पहले तक घंटों का समय खर्च करना पड़ता था। वह अब कुछ ही मिनटों में या कहें सेकंडों में पूरा कर लिया जाता है। यूं तो एआई को आए एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है।
लेकिन अधिक प्रभाव में ये उस दौरान आया जब OpenAI नाम की एक कंपनी ने चैट जीपीटी नाम से एक चैटबॉट लॉन्च किया। उसके बाद तो चैट बॉट्स की बाढ़ सी आ गई है। मौजूदा समय में कई ऐसे बॉट हैं जो सिर्फ एक छोटे से प्रॉम्प्ट के आधार पर ही बहुत कुछ करने की क्षमता रखते हैं।