भारत में स्कैम के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं है। हजारों तरीके से भारत में स्कैम किए जा रहे हैं।इसी बीच एक नया स्कैम बैंक के नाम पर सामने आया है। इसके बारे में साइबर दोस्त ने जानकारी दी है जो कि गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है।साइबर दोस्त ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि यूनियन बैंक के नाम पर एक मैलवेयर एप को लोगों के फोन में इंस्टॉल किया जा रहा है।
इसकी शुरुआत यूनियन बैंक के नाम से चल रहे एक व्हाट्सएप अकाउंट से होती है और फिर यूजर्स को एक वेब लिंक भेजा जाता है जिसमें एपीके फाइल के रूप में यूनियन बैंक का फर्जी एप रहता है।
एपीके फाइल का नाम यूनियन रिवॉर्ड्स है।