दबंगों को नही है जरा भी कानून का भय। जी हां धनबाद के बरमसिया, गज़वा टांड़ स्थित महावीर मंदिर के पास रहने वाले लंबू यादव, विजय यादव,संजय यादव, राहुल यादव,और राजीव यादव हल्का कहा सुनी हो जाने पर अपने ही पड़ोसी मकेश्वर यादव के घर में घुस कर रात के समय ऐसा कोहराम मचाया मानो उनके जहन में कानून का कोई भय ही न हो। हमलावर आठ से दस की संख्या में बताए जा रहे हैं ये इतनी बेरहमी से मकेश्वर यादव,उमेश यादव,छोटू यादव,के साथ साथ घर के औरतों, बच्चों को भी नही बक्शा उन्हे भी बड़ी बेरहमी से पीटा हमलावर डंडे और लोहे के रॉड से मर रहे थे। घटना 17 अप्रैल की रात का है धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडे ने शिकायत दर्ज कराए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय यादव और राहुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी लोग फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है घायलों का ईलाज धनबाद के एस एन एम सी एच में चल रहा है सभी को माथे पर,हाथ पर, पैर में चोट आई है प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के एस एन एम सी एच हॉस्पिटल से।
Posted inJharkhand
दबंगों को नही है जरा भी कानून का भय
