यूपीएससी में बीआईटी का परचमन

यूपीएससी में बीआईटी का परचमन

यूपीएससी में बीआईटी का परचम, श्री अंकुर कुमार, मो. आतिफ वकार और मोनिका पटेल ने बढ़ाया मान संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 में बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्रों ने परचम लहराया है। असैनिक अभियंत्रण विभाग के सत्र 2013 के छात्र श्री अंकुर कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2023 की प्रतिष्ठित परीक्षा में बीआईटी का नाम रोशन किया है। अंकुर ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 283वां स्थान हासिल किया है। साथ ही असैनिक विभाग के सत्र 2013 के छात्र मो. आतिफ वकार  ने यूपीएससी की परीक्षा में 819वां रैंक हासिल किया । इसके अलावा बीआईटी सिंदरी के रासायनिक अभियंत्रण विभाग के सत्र 2009 की पूर्ववर्ती छात्रा मोनिका पटेल ने 708वां स्थान हासिल किया है।संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय ने छात्रों की सराहना की और इस उपलब्धी पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह परिणाम संस्थान के लिए गर्व का विषय है और बीआइटी के छात्रों के लिए सभी सफल छात्र प्रेरणास्रोत है । झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह ने छात्रों के कड़ी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि तीनों छात्रों ने सफलता का एक नया मुकाम हासिल किया है और झारखंड का मान बढ़ाया है। मीडिया के साथ इस खबर को साझा करते हुए असैनिक अभियंत्रण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ब्रह्मदेव यादव ने छात्रों को बढ़ाई देते हुऐ कहा कि अगर किसी विद्यार्थी के पास दूरदर्शिता के साथ अनुशासन, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा हो तो सभी कुछ संभव है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *