Dubai में दो साल की बारिश एक दिन में हो गई. संयुक्त अरब अमीरात ओमान और आसपास के इलाकों में भी भयानक बारिश हुई है. क्या इसकी वजह क्लाउड सीडिंग है या फिर कोई अन्य प्राकृतिक आपदा. अचानक ऐसा क्या हुआ इस रेगिस्तानी देश में जो ये बाढ़ में डूब गया
दुबई… रेगिस्तान में बसा ऐसा शहर जिसकी चकाचौंध से हर कोई हैरान होता है. घूमने जाता है. अचानक 16 अप्रैल 2024 को इस डेजर्ट सिटी में तेज बारिश शुरू हुई. बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी. बिजलियां कड़क रही थीं. चारों तरफ घना अंधेरा था. थोड़ी ही देर में फ्लैश फ्लड आ गया.
एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, मॉल, सड़कें, व्यापारिक संस्थानों में बाढ़ का पानी घुस गया. स्कूल बंद कर दिए गए. सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में 160 मिलिमीटर बारिश हुई. जो आमतौर पर दो साल में होती है.