हमारी धरती बाल-बाल बची है. 2000 फुट चौड़ा ‘सिटी किलर’ एस्टेरॉयड धरती के बेहद बगल से गुजरा. अगर यह धरती पर गिरता तो यह किसी भी बड़े शहर को पूरी तरह बर्बाद कर देता. इस एस्टेरॉयड ने धरती के नजदीक आने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन आप इसे टेलिस्कोप से अब भी देख सकते हैं.
एस्टेरॉयड 2013NK4 के हमले से धरती बाल-बाल बची है. घटना 15 अप्रैल 2024 की है. 2000 फुट चौड़ा यह एस्टेरॉयड धरती के बेहद नजदीक से गुजरा. यह चंद्रमा से धरती की दूरी से करीब आठ गुना ज्यादा दूर से निकला. लेकिन अंतरिक्ष में यह दूरी ज्यादा नहीं होती. एक डिग्री का बदलाव और एस्टेरॉयड किसी भी एक शहर का मौत बनकर धरती की तरफ आता