
पुलिस की कार्रवाई धीमी होने के बाद राजधानी रांची में फिर से ड्रग्स (ब्राउन शुगर) की नयी खेप पहुंच गयी है. इसको खपाने के लिए एक बार फिर से ड्रग पैडलर सक्रिय हो गये हैं. इस बार पहले से सक्रिय ड्रग पैडलर खुद सामने नहीं आ रहे, बल्कि नये लड़कों को ब्राउन शुगर की बिक्री में लगा दिया है. मंगलवार सुबह 09:00 बजे के करीब सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल के पास नये लड़के खुलेआम ड्रग्स की खरीद-बिक्री करते देखे गये. कुछ स्थानीय लोगों ने इन लड़कों को ऐसा करने से मना किया, लेकिन उक्त लड़कों ने उन्हें धमकाया कि उनके काम में रुकावट पैदा करने की कोशिश न करें, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा.
