इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम (EVM) के वोटों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों के मामले को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. 100% क्रॉस-चेकिंग की मांग को लेकर कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. इससे पहले मामले पर 16 अप्रैल को सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि ईवीएम और VVPAT में लगने वाली चिप को प्रोग्राम किया जा सकता है. मशीनों में छेड़छाड़ की जा सकती है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.