प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में रामनवमी पर 11 लाख दीप जलाकर राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदाकिनी तट के घाटों समेत कामदगिरि, मठ व मंदिर में एक साथ लोग दीपदान करेंगे। यह विशेष आयोजन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में किया जा रहा है। पवित्र और धार्मिक नगरी चित्रकूट का गौरव दिवस रामनवमी पर पिछले दो वर्षों से मनाया जा रहा है।
भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के साढ़े 11 साल चित्रकूट में बिताए थे। इसलिए नगर के प्रमुख स्थानों पर 11 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है। साधु-संत और स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर इसकी रूपरेखा बना ली है।