जमुई लोकसभा चुनाव का आज अंतिम दिन है, सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से प्रचार प्रसार किया जनता को लुभाने का वादा किया, एक तरफ एनडीए का नारा अबकी बार 400के पार, एक तरफ इंडिया का नारा इस बार आर या पार,आर पार वोटरों का भी संकेत आ गया है, बताते चलें कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर अंबेडकर विचार मंच बाबा के मूर्ति के समीप जमुई नगर एनडीए नेता के द्वारा माला अर्पण करने के बाद हेलीकॉप्टर छाप का प्रचार किया वह भी बाबा साहब के आदमकत प्रतिमा के समीप, कानून कहता है कि चुनाव के वक्त चुनाव आयोग के पदाधिकारी कर्मचारी का नजर सोशल मीडिया सरकारी संस्थाओं पर रहती है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी आपको नजर मिल जाएंगे, परंतु इस प्रचार दृष्टि को कोई पदाधिकारी देखा नहीं यदि देखा होता, तो आचार संहिता नियम का पालन नहीं करने वाले एनडीए के नेता पर कार्रवाई जरूर होती, एक तरफ एक और बातें सामने निकल कर आ रही है, प्राप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती अपना जाति प्रमाण पत्र शपथ पत्र के साथ संलग्न नहीं किया है, क्या सत्यता है या जांच का विषय है, क्योंकि आचार संहिता कानून का पालन यदि एक नागरिक को भी पालन करना पड़ता है तो एक नेता को भी करना पड़ेगा एक पदाधिकारी को भी करना पड़ेगा, एक स्थानीय नेता के तथ्यों से एक बात सामने निकल कर आ रही है, की बिका हुआ पत्रकार, डरा हुआ वोटरों से देश का भला आखिर कैसे होगा, कल रात्रि से ही प्रत्याशियों के ऑफिस में जमावड़ा लगने लगा है, वो भी रात्रि के समय में, कोई प्रत्याशी धन बल का प्रयोग करेगा, कोई प्रत्याशी झूठ जुमलेबाजी का प्रयोग करेगा, इससे आम जनता में डर, भय, संशय उत्पन्न होगी जिससे वोटरों को अच्छे सुशील प्रत्याशियों के लिए वोट करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, चुनाव आयोग जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाए जिससे वोटरों का अधिकार छीननें से बचें, जमुई लोकसभा क्षेत्र के आम वोटरों से निवेदन है कि 19 तारीख को, जमुई लोकसभा क्षेत्र का विकास करने वाले अच्छे प्रत्याशी को वोट देंगे, पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे, वोट करने से ही आपका अधिकार आपको मिलें
Posted inBihar