आज दिनांक 17/4/2024 पुरे देस में राम नवमी शांति एवम शोहार्द पूर्वक मनाई गई । धनबाद में भी रामनवमी सभी जगह शांति पूर्वक मनाई गई हालांकि चुनाव नजदीक होने के कारण धनबाद में अचार संघिता लागू है , प्रशासन ने एक दायरा तय किया उस दायरे मे रहते हुए श्रद्धालू रामनवमी के उत्सव धूम धाम से मनाया। हीरापुर हरिमंदिर का अखाड़ा एवम झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रही जहां झांकी में हनुमान बना युवक सभी को आकर्षित करता रहा वहीं अखाड़ा टीम ने तरह तरह का खेल दिखा कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा एवम बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी रहीं। इस अवसर पर राज सिन्हा ने कहा कि आज रामनवमी मे हजारों लोग उपस्थित हैं संकल्प लेते हैं कमजोरों के रक्षा करेंगे , राम राज परिकल्पना है ,सामाजिक समरसता लोगों को शुभकामना देंगे बधाई देंगे। सावित्री देवी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया समाज में शांति और सद्भावना की कामना की। सहयोगी अजीत कुमार झा के साथ दिलीप कुमार मिश्रा।
Posted inJharkhand