पांकी प्रखण्ड में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाया गया। वहीं पांकीप्रखण्ड केविभिन्न गांवों से विराट जुलूस निकाला गया, जिसमें आसेहार. हुरलोंग. सु ड़ी. सगालिम.भरी. सहित अन्य गांवों का भी नाम शामिल है। जुलूस में श्री राम दरबार की झांकी भी देखने को मिला। बता दें कि इस अवसर पर हिन्दू समुदाय के लोगों में काफी उत्साह दिखा। जुलूस में युवा व युवतियां भगवा रंग में रंगे हुए दिखे।
जुलूस में शामिल लोगों के हांथो में तलवार व महावीरी भगवा झंडा लहराते हुए देखा गया। वहीं जय श्री राम जय श्री राम के नारों से पूरा प्रखण्ड गूंज रहा था। रामनवमी के अवसर पर सभी हिंदुओ में एकता व भगवान श्री राम के प्रति समर्पण देखा गया। जबकि शांति व्यवस्था को लेकर जुलूस के साथ पांकी थाना के पुलिस मुस्तैद दिखी। जिसमे बहुत गांवो के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।