इन्दौर__अवैध तरीके से गरीबों को बेची जा रही जमीन, जीतू चौधरी पर दर्ज किया गया प्रकरण

इन्दौर शहर में भुमाफिया जीतु चौहान द्वारा गोंदवलेधाम के आसपास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर 5 -5 हजार स्केयर फीट के फार्म हाउस की जगह बनाई गईं फिर उसे अवैध तरीके से गरीबो को 5 से 10 लाख रुपए में बेच दिए गए, फिर निगम अधिकारीयो को जब तगडी रकम नही मिली तो इस जगह पर बने मकानो को अवैध बताकर तोड दिया गया और जितु चौधरी पर प्रकरण दर्ज किया गया, जीतू घुम तो इलाके में ही रहा है लेकिन पुलिस की जादुगरी में वो आज तक फरार है इसी बीच इस कॉलोनी में फिर से प्लाट बेचने का काम जितु चौधरी व उसके परिजनो द्वारा किया जा रहा है और गरीबो को धोखे में रखकर प्लाट बेचे जा रहे है कुछ प्लाटो पर तो निर्माण कार्य जारी हो चुका है, तो क्या इसका मतलब ये समझा जाए की अधिकारियो को उनका हिस्सा मिल गया है जो निर्माण देखकर भी मौन हैं, या फिर क्या पुलिस को मोटी रकम मिल गई है जो इलाके में घुमते हुए भुमाफिया जीतु चौधरी को फरार बताकर अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पा रही हैं, क्या ये निर्माण रूकेंगें या इन होते निर्माण कार्य को देखकर और भी गरीब लोग यहां प्लाट खरीदकर फंसेंगें,, हद होती हैं भ्रष्टाचारी की,, जादुगरी की,, उच्च अधिकारी व महापौर इस जादुगरी पर लगाम लगाए और पुलिस ईमानदारी से ऐसे भुमाफिया पर कार्यवाही कर गिरफ्तार करे,,

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *