भोपाल तान्या सिंह की रिपोर्ट भव्य तरीके से मनाया गया गणेश उत्सव, विशाल भंडारे का किया गया आयोजन भोपाल स्थित फैथकला कॉलोनी में विगत 7 वर्षो से गणेश जी के स्थापना की जा रही है इस वर्ष भी बहुत ही भव्य तरीके से यहां गणेश उत्सव मनाया जा रहा है वहीं बताते चलें की गणेश भगवान की बहुत सुंदर शोभायमान प्रतिमा फेथकला कालोनी के रहवासियों ने विराजित की है हर वर्ष इस कॉलोनी में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है नन्हे बच्चों के लिए ड्राइंग सिंगिंग डांसिंग चेयर रेस, फैंसी ड्रेस व आदि का आयोजन किया जाता है वहीं महिलाओं के लिए रंगोली में थाली सजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है मटकी फोड़ तथा अन्य खेल भी खेले जाते हैं साथ ही गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें 56 प्रकार के भोजन गणेश जी को अर्पित किए जाते है, यह कॉलोनी बहुत ही प्रचलित कॉलोनी है पूरे क्षेत्र में यहां पर कन्या भोजन व भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें समस्त भक्तजन उपस्थित रहते हैं… इस कॉलोनी की खास बात यह है कि यहां पर इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है वहीं कॉलोनी वासियों ने प्रयास किया है कि कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें साथ ही घरेलू चीजों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें इसी के चलते न्यूज़ इंडिया 24 की टीम ने झांकी में पहुंचकर कालोनी वासियों से व नन्हे मुन्ने बच्चों से बातचीत की तो चलिए सुनते हैं कि क्या कहना था समस्त जनों का
Posted inMadhya Pradesh