मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को रोहित शर्मा के शतक के बावजूद रविवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली. रोहित शर्मा की पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में शतक जड़ने के बावजूद रोहित शर्मा उसका जश्न नहीं मना पाए. रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी कर नाबाद लौटे, लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाए. शतक का जश्न भी नहीं मना पाए रोहित मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की तीसरी गेंद पर कवर्स की तरफ चौका लगाया और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने शतक जड़ने के बावजूद कोई रिएक्शन नहीं दिया और ना ही कोई जश्न मनाया. हालांकि डगआउट में मौजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, हेड कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने तालियां बजाई. रोहित शर्मा के शतक के बाद वानखेड़े स्टेडियम फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया.