अयोध्या में रामनवमी को लेकर यूपी सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. रामनवमी के अवसर पर करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इस भारी भीड़ को देखते हुए तैयारी भी उसी अनुरूप की जा रही है. दर्शन के लिए मंदिर अधिक देर तक खोले जाएंगे. तीन दिनों तक 20-20 घंटे तक मंदिर को खोला जाएगा. अयोध्या प्रशासन अब ‘राउंड द क्लॉक’ तैयारियों की हर स्थिति पर नजर रखेगी. अयोध्या में 17 अप्रैल को रामनवमी के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. प्रशासन ने रामनवमी उत्सव को देखते हुए अभी से कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है. अब 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा. इसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
Posted inNational uttarpradesh