लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने और विरोधियों को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान करार दिया। प्रधानमंत्री सिर्फ यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कांग्रेस पर देश को बांटने और कमजोर करने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं। अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जनता दल सेक्युलर के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी मौजूद रहे।
Posted inNational