जोगता 11 न : में आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को राजद कार्यालय मे भारतीय संविधान के निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी के 134 वा जयंती का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तुलसी दास , एवम संचालन भुनेश्वर बाउरी ने किया । इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव श्री सुखदेव विद्रोही मुख्य रूप से उपस्थित थे । जयंती के मौके पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलि कर बाबा साहेब के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस मौके पर श्री विद्रोही ने कहा देश में जगह-जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के धाम की आवश्यकता है और भीम धाम में गरीब गुरुवा को न्याय का मार्ग दिखाया जाएगा ।भारतीय संविधान के जनक परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के दिए गए संवैधानिक अधिकार को प्राप्त करने के लिए शिक्षित व संगठित हो संघर्ष करो तभी संवैधानिक अधिकार प्राप्त कर सकते हैं एवं उनके द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार को बचाया जा सकता है और जुर्म के खिलाफ गरीब मजदुर शोषित पीड़ित वंचित जमात के लोगों को संगठित होकर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा सत्ता और शासन प्रशासन में भागीदारी हिस्सेदारी आबादी के हिसाब से मिलना चाहिए । न्यायपालिका में शोषित दलित आदिवासी वंचित जमात के लोगों को जितना अधिकार मिलना चाहिए आज नहीं मिल पाया है । उसे प्राप्त करना होगा संविधान की रक्षा वर्तमान समय में बहुत जरूरी हो गया है । संविधान की समीक्षा के नाम पर बाबा साहब का संविधान को समाप्त करने का साजिश किया जा रहा है ।जिसके खिलाफ में वर्तमान समय में शोषित वंचित जमात मजदूर किसान नौजवान को संगठित होना होगा सतर्क रहना होगा जागरूक रहना होगा बाबा साहब का दिए गए अधिकार को तभी हम बचा सकते हैं सत्ता में हिस्सेदारी शासन प्रशासन में भागीदारी बाबा साहब का दिए गए संविधानिक अधिकार के तहत जितना मिलना चाहिए उसमें कटौती किया जा रहा है । हम सबों को सतर्क रहने की आवश्यकता है आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 134 वा जयंती पूरे देश में मनाया जा रहा है । आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भले वह जीवित नहीं लेकिन उनकी लेखनी उनका तपस्या संघर्ष दिए गए अधिकार बताए गए मार्ग उनका अधूरा जो सपना है उसे पूरा करने का संकल्प की जरूरत है । धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा भुइयां ने किया है। राजद के प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही , भुनेश्वर बाउरी , रवि विद्रोही मांझी,तुलसी कुमार दास, प्रताप दास, राहुल कुमार ,सागर कुमार , विशाल कुमार बाउरी, सुशील हेंब्रम , राजीव रंजन , राकेश कुमार , मनोज कुमार , सुमित कुमार , सोनू कुमार , मनोज कुमार तूरी, दरोगी भुइया , श्रीमति रिंकू कुमारी ,श्रीमति जयंती देवी , गायत्री देवी , उषा देवी , रंजू देवी , अष्टमी बाउरी , सैकड़ों आदि लोग मौजूद थे ।।
Posted inJharkhand