भारत के साथ रिश्तों में तल्खी के बीच मालदीव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच मालदीव पहुंचने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है जिसकी वजह से मालदीव की टेंशन बढ़ गई है. मालदीव के एक टूरिज्म बॉडी ने घोषणा की है कि वे भारतीय पर्यटकों को वापस लुभाने के लिए भारतीय शहरों में रोड शो का अयोजन करेगा. आपको बता दें कि मालदीव को उस वक्त तीखी प्रतिक्रिया और बहिष्कार का सामना करना पड़ा, जब जनवरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से की थी. इसके बाद मंत्रियों सहित कई मालदीव के अधिकारियों ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसकी भारत में जमकर आलोचना हुई थी. उस वक्त सोशल मीडिया में बायकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा था. इसके समर्थन में देश के कई हस्तियां भी उतर गए थे.