रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन के साथ सीमाओं पर ‘यथास्थिति बहाल करने’ का वादा करने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र की जमकर आलोचना की। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने 11 अप्रैल को अरुणाचल मामले में बड़ा दावा किया। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश की एक इंच जमीन पर भी चीन कब्जा नहीं कर सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1975 के आपातकाल का दौर याद कर कांग्रेस को जमकर लताड़ा। उन्होंने अपनी मां के अंतिम संस्कार के समय को याद करते हुए एक दर्दभरा किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे आपातकाल के दौरान मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया…वो लोग हम लोगों पर तानाशाही के आरोप लगाते हैं। अपने गिरेबान में झांक कर नहीं देखते हैं।’