गुरुवार शाम पूर्णिया पुलिस की टीम अचानक से पप्पू यादव के आवास पर पहुंच गई। सदर डीएसपी पुष्कर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पप्पू यादव के वाहनों के कागजात के बारे में पूछताछ की। सदर डीएसपी ने बताया कि यह रेड वाहनों के कागजातों की जांच के लिए की गई है। पूर्णिया पुलिस की टीम लगभग एक घंटे से पप्पू यादव के घर पूछताछ और तहकीकात कर रही। आवास पर पुलिस की छापेमारी की खबर सुनते ही चुनाव-प्रचार के लिए क्षेत्र में निकले पप्पू यादव तुरंत मौके पर पहुंचे। पप्पू यादव पुलिस टीम के साथ पूरी तरह सहयोग करते देखे गए। हालांकि उन्होंने पुलिस की इस छापेमारी क विरोध किया है। उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दी है। पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस समय पुलिस टीम आवास पर पहुंची, मैं क्षेत्र में निकला था। तभी जानकारी मिली कि पुलिस टीम आवास पर आई है। बिना किसी तरह का संपर्क किए इस तरह से आवास पर आ जाना सही नहीं है।
Posted inBihar