बोकारो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार को ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन किया गया. बुधवार (10 अप्रैल) को महावीर चौक चास से शुरू होकर धर्मशाला चौक, तेलीडीह मोड़, चेक पोस्ट चौक होते हुए गरगा पुल स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल आकर समाप्त हुई. शामिल छात्र – छात्राओं ने मतदान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर मतदान करने का नारा लगाया. वरीय नोडल पदाधिकारी निर्वाचन सह डीडीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिला का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. इस बार जिला प्रशासन ने इसे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत रन फॉर वोट आयोजित किया गया है. डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि बोकारो जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्रों में शौचालय, शेड, पेयजल आदि की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.
Posted inJharkhand