आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्यापुर टावनशिप स्थित वेबल आईटी पार्क में मंगलवार को आसनसोल साइबर पुलिस ने अवैध रूप से चल रही कॉल सेंटर में छापेमारी की।साइबर पुलिस के अधिकारीयों ने उक्त कार्यालय से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आसनसोल के वेबेल कॉल सेंटर के पीछे चला रहा था साइबर ठगी का गिरोह। आसनसोल साइबर पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर से कई दस्तावेज और कंप्यूटर उपकरण बरामद किये गये।मौक़े पर आसनसोल साइबर थाने की पुलिस और आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस मौजूद थे।
पुलिस ने कहा इस कॉल सेंटर से भारत के विभिन्न राज्यों के साथ -साथ विदेशी नागरिकों को भी यहाँ से कॉल करते थे और विभिन्न मल्टी नेशनल कंपनियों के नाम से उनको उपहार और भी कई तरह के लालच देकर ठगा जा रहा था।जिस ठगी की शिकायत आसनसोल साइबर पुलिस को मिली जिस शिकायत के आधार पर पुलिस मंगलवार को छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई कम्प्यूटर सहित कई जरुरी दस्तावेज भी जब्त किये हैं। फिलहाल पुलिस इस अवैध कॉल सेंटर से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है, साथ मे उनके तमाम नेटवर्क व उनके तार कहाँ- कहाँ तक बिछे हैं उसका भी पता लगा रही है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।