भारतीय स्टेट बैंक,देवघर के विभिन्न शाखों के द्वारा पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के तहत पिछले एक महीने के अंदर लगभग 10 लोगों को ₹2 लाख की बीमा की राशि प्रदान की गई। पीएमजेजेबीवाई के तहत सालाना 430 रुपए के प्रीमियम पर 2 लाख का इंश्योरेंस भी खाता धारकों के द्वारा किया जाता है। इस इंश्योरेंस के तहत खाता धारक व्यक्ति की मृत्यु,किसी भी कारण से हो जाती है तो ₹2 लाख की बीमा राशि नामित व्यक्ति को दी जाती है।इसी तरह पीएमएसबीवाई के तहत ₹20 के सालाना प्रीमियम पर किसी भी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाने पर खाताधारक के द्वारा नामित व्यक्ति को ₹2 लाख की बीमा राशि दी जाती है।इसके अलावा सरकार के द्वारा चलाई हुई पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस(पाई) जिसके तहत ₹100 से ₹1 हजार तक की प्रीमियम राशि पर 2 लाख से 20 लाख तक का इंश्योरेंस होता है।सामान्य तौर पर ज्यादातर लोग लोग इन स्कीम के तहत इंश्योरेंस करवाते हैं। परंतु उनके द्वारा नामित व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं रहती है और वह ऐसे लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस इंश्योरेंस स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए 3 महीने के अंदर बैंक में बीमा की राशि के लिए क्लेम करना होता है। परंतु नामित व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होती है और वह बीमा का फायदा नहीं ले पाते हैं।भारतीय स्टेट बैंक,देवघर के विभिन्न शाखाओं ने लोगों को जागरूक करने का काम किया और उसके परिणाम के तहत पिछले दो महीने में लगभग 12 लोगों को बीमा की राशि उपलब्ध हो सकती है। इससे उनके परिवार जनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता की प्राप्ति हुई।
Posted inJharkhand