होली के करीब दो सप्ताह बाद नियमित ट्रेनों से दिल्ली, मुंबई जाने-आने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गयी है. ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट घटने लगी, जिससे यात्रियों को कन्फर्म सीटों की उम्मीद जग गयी है. ऐसे में 10 दिन पहले मुंबई जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर में जहां 110 से अधिक वेटिंग मिल रही थी,
वहीं अब आरएसी टिकट मिलने लगे हैं. हालांकि, अब भी किसी भी महत्वपूर्ण नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. वहीं, मुंबई व दिल्ली की ट्रेनों में एसी में सीट तो खाली है, लेकिन पुणे, वास्गोडिगामा, कोटा, आजिमाबाद आदि जाने वाले यात्रियों को वेटिंग मिल रही है. जानकारों की मानें, तो गर्मी की छुट्टी में संबंधित ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए गर्मी में इन ट्रेनों में वेटिंग अधिक होने लगती है. अगले 30 मई तक 50 तक वेटिंग चल रही है.