बिहार में भूजल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है. सरकार ने भूजल स्तर को ऊपर लाने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत कर रखी है. ग्रामीण विकास विभाग ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर जिलों को सूचीबद्ध किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करना, तालाबों, पोखरों, आहरों और पईनों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार करना आदि मामले में बक्सर जिले ने 100 में से 76.61 अंक हासिल कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.