झारखंड का पारंपरिक त्यौहार करमा पूजा की धूम पूरे जिले में देखी गई।इस दौरान विभिन्न प्रखंडों में गांव-गांव और मोहल्ले मोहल्ले में बहनों ने अपने भाइयों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए कर्मा का झुर पूजन किया।वही चितरपुर के सानडी में करमा विसर्जन में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष सुधा चौधरी,समाजसेवी सुनीता चौधरी सहित कई गणमान्य शामिल होकर पारंपरिक तरीके से ढोल और मांदर की थाप पर झूमते देखे गए। मौके पर इन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति और मिट्टी में रची बसी यह करमा पर्व हमें सौहार्द प्राकृतिक प्रेम और उसके साथ अन्य कई शिक्षा देता है।इधर आदिबासी कुड़मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जागेश्वर महतो नागवंसी नें कहा की कुड़मालि रीति रिवाज से कर्मा पूजा कर अपने संस्कृति का निर्वाह किया।
Posted inJharkhand