गौरतलब है कि औरंगाबाद में एनआईए की टीम ने पांच दिनों के अंतराल पर औरंगाबाद जिले में लगातार दूसरी बार छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी गोह प्रखंड इस्थित मोथा-रामडीह गाँव में की जा रही है। आपको बता दु की आज एनआइए की टीम ने मोथा गांव में जयराम सिंह तथा उनके ही सगे भाई रामाश्रय सिंह के घर पर भी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रामाश्रय सिंह के बहनोई प्रदुम्न सिंह जहानाबाद जिले के घोंषी ग्राम के निवासी है। कहा जा रहा है कि वें शीर्षस्थ नक्सली है और जेल में बंद है। आरोप है कि प्रदुम्न सिंह ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपति बना रखी है। इसे लेकर ही एनआइए की टीम ने नक्सली के साले के घर पर छापेमारी कर रही है। संवाद प्रेषण तक छापेमारी जारी है। एनआइए के हवाले से अभी कोई जानकारी नही दी गई है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है। हला कि हाल में ही 2 सितम्बर को एनआइए ने गोह के ही महेश परासी गांव में चर्चित माओवादी नेता विजय आर्य की जिला पार्षद पुत्री शोभा कुमारी के पति विधानसभा चुनाव में गोह से प्रत्याशी रहे राजद नेता के घर पर छापेमारी की थी। साथ ही इसी दिन एनआइए ने विजय आर्य के पटना के एजी कॉलोनी स्थित आवास, गया जिले के करमा स्थित पुत्र के आवास और उनके सहयोगी अनील यादव के रफीगंज के चंदौल गांव स्थित घर पर एक साथ छापेमारी की थी। हला की एनआईए के टीम को क्या बरामद हुई थी जिसका पूर्णतः खुलासा आज तक नहीं किया है।
Posted inBihar