पानसेमल नगर में गणेश उत्सव के दौरान बनाई गई झांकियों सहित गणेश जी की प्रतिमाओं को देखने रात्रि में जनसैलाब उमड़ा।ढोल ताशे और डीजे की धुन सुबह 5 बजे के लगभग भी जारी रही।आपको बता दे की बीते 2 वर्षो से शासन की कोरोना गाइड लाइन के चलते उत्सव फीके रहे थे। लेकिन इस वर्ष सभी उत्साहित नजर आए,नगर में स्थानीय दुर्गा मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर के निकट तक लंबी कतारों में सजे गणेशजी और सुंदर झांकियों को देखने जनसैलाब पहुंचा था।आयोजन में 24 गणेश मंडल से अधिक शामिल हुए जिनमे नगर के गणेश मंडलों, द्वारा केदारनाथ,अयोध्या मंदिर, कीर्तन मंडली,शिव अभिषेक सहित अन्य मनोरम झांकियों का निर्माण कर प्रदर्शन किया गया। वही गणेश उत्सव समितियों के सभी सदस्य जमकर थिरके कही डीजे की धुन पर तो कहीं ढोल, ताशो और नगाड़ों की थाप पर भक्त नृत्य करते नजर आए। वहीं दूसरी ओर भीड़ का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने लोगों की जेब काट दी। बता दे की खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर बस स्टैंड के निकट लोग अपना पर्स ढूंढते हुए नजर आए उन्हीं में से एक व्यक्ति ने बताया कि बीती रात जुलूस के दौरान अज्ञात जेब कतरे द्वारा उनकी जेब काट दी गई थी और उनके पर्स में रखी फोटो से उन्हें पर्स वापस मिला।वही अन्य पर्स भी सड़क किनारे दिखाई दिए।उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया हे की आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए,बाहर से आने वाले लोगो पर ध्यान रखा जाए।
Posted inMadhya Pradesh