सीबीआई अधिकारी बुधवार की सुबह मंत्री मूल्य घटक के आवास में घुसे। और छापा मारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, कोयला तस्करी के सिलसिले में दबिश की गई। हालांकि मंत्री मलय घटक घर पर नहीं थे। सीबीआई द्वारा छापा डालने के खिलाफ आज रानीगंज के पंजाबी मोर इलाके में रानीगंज टीएमसीपी अध्यक्ष रेहान साकिब के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अवरोध किया गया । और इस मौके पर 88 नंबर वार्ड की पार्षद नेहा साव , आरजू मुख्तार सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक गण उपस्थित थे । रेहान साकिब ने कहा कि आज जिस तरह से मलय घटक के घर पर सीबीआई द्वारा दबिश डाली गई है वह निंदनीय है । उन्होंने सीबीआई और ईडी को केंद्र सरकार के चमचे करार देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार टीएमसी से राजनीतिक रूप से मात खाने के बाद ईडी सीबीआई के जरिए नेताओं को परेशान कर रही है । उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला उन्होंने बताया कि भाजपा यह सोचती है कि इस तरह से वह बंगाल पर कब्जा कर लेगी । तो यह उनकी भूल है। 2024 का आम चुनाव आएगा तो पूरे देश की जनता उनको नकार देगी और पूरे देश से ही उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।