
प्रदेश के अनुपपुर जिले के बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर पड़ने वाले जैतहरी स्टेशन के बेलिया फाटक पर शनिवार की देर रात लगभग दो बजे तेज रफ्तार से आ रही स्वीप्ट कार क्रमांक MP-65-C-3984 रेल्वे फाटक को तोडते हुए विलासपुर की और से आ रही ट्रेन नम्बर 20807 विशाखापटनम अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई जिससे मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।