
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे। ये राज्य हैं बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश। आज सबसे पहले पीएम मोदी बिहार के नवादा पहुंचेंगे जहां दोपहर 12 बजे वे एक रैली को संबोधित करनेवाले हैं। बिहार के बाद पीएम मोदी बंगाल पहुंचेंगे जहां दोपहर बाद तीन बजे जलपाईगुड़ी में वे एक जनसभा को संबोधित करनेवाले हैं। वहीं शाम में प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर पहुंचेंगे जहां वे एक रोड शो करेंगे।