केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने रविवार को चीन के बॉर्डर तक प्रस्तावित मार्च को वापस ले लिया है. एलएबी ने इल्ज़ाम लगाया है कि प्रशासन ने 07 अप्रैल के प्रस्तावित चीन बॉर्डर मार्च से पहले ही लेह को “वॉर ज़ोन” में बदल दिया है और जिसको देखते हुए प्रस्तावित इवेंट को वापस लिया गया है. एलएबी का कहना है कि एनफोर्समेंट एजेन्सीज़ के साथ किसी भी टकराव को नज़रअंदाज़ करने के लिए बॉर्डर मार्च को वापस लिया गया है.
Posted inInternational National