चीन, रूस और उत्तर कोरिया की हरकतों पर रोक लगाने के लिए अमेरिका एशिया-पैसिफिक रीजन में मीडियम रेंज की मिसाइल तैनात करने जा रहा है. इस बात की पुष्टि टोक्यो में मौजूद अमेरिकी एंबेसी ने की. ये मिसाइल सिस्टम इस साल के अंत तक तैनात कर दी जाएंगी. अमेरिका की प्लानिंग है कि चीन की हरकतों पर विराम लगाया जाए. इसलिए वह दिसंबर 2024 तक सतह से लॉन्च होने वाली मीडियम रेंज की मिसाइल एशिया पैसिफिक इलाके इलाके में तैनात करेगा. पिछले साल अमेरिका ने इसकी घोषणा की थी लेकिन इस चीज की पुष्टि नहीं हुई थी. अब हो चुकी है. हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया है कि कौन सा मिसाइल सिस्टम तैनात किया जाएगा. लेकिन अमेरिका के पास बेहतरीन टाइफून सिस्टम है.