राजधानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए बिहार के लाल मयंक यादव की गेंदबाजी से दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित हैं। मयंक यादव के पिता क्रिकेटर बनना चाहते थे, पैसे ना होने के कारण रोड पर खड़े होकर दूसरे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते थे। आज प्रभु यादव का बेटा भारत का सबसे बड़ा स्पीड स्टार बन चुका है। मयंक यादव ने अपने आईपीएल करियर में अब तक आठ ओवर (48 गेंद) फेंके हैं। उन 48 गेंदों में से 17 गेंदें 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली थीं। सीजन की उनकी सबसे तेज डिलीवरी 156.7 है, जो 2 अप्रैल (मंगलवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आई थी।
Posted inBihar