
चिनाब नदी के पुल को नदी के तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है. चिनाब पुल इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना है. पुल को 17 स्पैन से मिलाकर बनाया गया है. इसका मेहराब 467 मीटर लंबा है, इसे सबसे लंबा बताया गया है. रेलवे के अनुसार 467 मीटर लंबे मेहराब स्पैन को जोड़ना अहम है.