दुर्गापुर। बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में अलग-अलग समय पर दो हत्याओं के बाद फरार आरोपी को वहां की पुलिस टीम ने यहां पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ नतुनपाड़ा से स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा। आरोपी को उसका मोबाइल फोन ट्रेस करते हुए बिहार पुलिस ने यहां से गिरफ्तार किया. उसका नाम अजीत यादव बताया गया है. शनिवार को आरोपी अजीत यादव को बिहार पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां उसकी दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की गयी. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम आरोपी को लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गयी.इस बीच, पुलिस ने बताया कि आठ मार्च 2016 को बिहार के भागलपुर जिले के नौगछिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में आपराधिक गुटों के बीच गैंगवॉर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. मामले में वहां की पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कस्टडी में बिहार के भागलपुर में आठ मार्च 2016 और नौ मार्च 2024 को हुई हत्या के मामले में है आरोपी 2016 की हत्या में सात लोग पहले से गिरफ्तार, पूछताछ में आया आरोपी का नाम आरोपियों से पूछताछ में आठवें आरोपी अजीत यादव का नाम सामने आया. हत्याकांड के बाद अजीत वहां से फरार होकर पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ नतूनपाड़ा में छिपा हुआ था.
जांच में जुटी भागलपुर पुलिस की टीम ने आरोपी का मोबाइल फोन ट्रेस किया, तो उसका टावर लोकेशन पानागढ़ के नतूनपाड़ा में मिला. उसके बाद वहां की पुलिस टीम तुरंत पश्चिम बर्दवान के लिए चल पड़ी.यहां आकर कांकसा थाने की पुलिस से संपर्क किया गया, फिर यहां की पुलिस की मदद से आरोपी अजीत यादव को पानागढ़ के नतूनपाड़ा से धर-दबोचा. आरोपी अजीत यादव मूल रूप से बिहार के भागलपुर का ही निवासी है. पुलिस ने बताया कि भागलपुर के नौगछिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दो हत्याओं के मामले में आरोपी वांछित था. वहां दूसरी हत्या बीते नौ मार्च को हुई है. उस मामले में भी आरोपी अजीत यादव को पुलिस तलाश रही थी. आखिरकार नौगछिया थाने के जांच अधिकारी को तफ्तीश के क्रम में पता चला कि आरोपी अजीत यादव पानागढ़ में अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा है. उसके बाद पुलिस टीम आरोपी का मोबाइल फोन ट्रेस करते हुए यहां आयी और उसे पानागढ़ के नतूनपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया. इससे उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि पानागढ़ रेलपार इलाका अपराधियों व आपराधिक तत्वों के छिपने का ठिकाना बन गया है।