
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य के मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने दक्षिण बंगाल आ रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 7 तारीख को पुरुलिया जिले में चुनावी सभा करेंगी और 8 तारीख को बांकुड़ा में बैठक है. इन दोनों बैठकों के लिए मुख्यमंत्री का विमान शनिवार को 4.29 बजे दुर्गापुर के अंडाल काजी नजरूल हवाईअड्डे पर उतरा. वहां से वह सड़क मार्ग से दुर्गापुर के लिए रवाना हो गई। लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के उपरांत वह सरकारी नियम के अनुसार वह किसी भी सरकारी गेस्ट हाउस में नहीं रुकेंगी । इसलिए वह दुर्गापुर सिटीसेंटर के खुदीराम सारणी स्थित एक निजी होटल में रुकेंगी ।