बांका/कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कालझर प्राथमिक विद्यालय मे आज प्रगती पत्रक वितरण सह दीक्षांत समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि राजगुरु विवेकानंद BRP कटोरिया के साथ रोजी मेम ने मुख्य भुमिका निभाई.इस समारोह में बच्चों के अभिभावकों के बीच बच्चों का मूल्यांकन किया हुआ उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ प्रगति पत्र का वितरण किया गया.साथ ही बच्चों के द्वारा सुई धागा रेश,मेहन्दी प्रतियोगिता के अलावे संथाली न्रित्य से सबका मन मोह लिया.वही बच्चों के द्वारा किये डांस और विदाई गीत से सबके आंखों से आँसू छलक गए।
जिसमें मुख्य रूप से सरिता टुडू,नीलमनी टुडू,अनिशा बेसरा,सुबूद ,सबीना,सुलेखा,ज्योति,अनुपा,निशा,सोनू बच्चों ने भाग लिया.वही नए नामांकित बच्चों को माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.साथ ही बच्चों ने अपने अभिभावकों को शपथ दिलवाया की आने वाले 26 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व मे पहले मतदान फिर जलपान करने की आग्रह किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल के शिक्षक आलोक रंजन, ममता कुमारी, राहुल चंद, के आलावा रोहित यादव,पप्पू यादव, गुड्डू यादव, अजय, रामदेव, राजकिशोर, कोमल, सीता, ललिता, बबिता,रूपा, रसोइया खुशबू देवी का अहम योगदान रहा।